पुण्य तिथि पर याद किए गए स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल

रायपुर
स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर जिला के द्वारा जिला संघ कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लार्ड बेडेन पावेल द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व विधायक तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बेडेन पावेल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उपस्थित जनों से आह्वान किया कि वे भी उनकी तरह श्रेष्ठ व देशप्रेमी नागरिक बने। बेडेन पावेल की पुण्य तिथि के अवसर आॅनलाईन उनकी छवि पर रंगोली,पेंटिंग,वॉल पेंटिंग,उनके जीवन पर प्रश्रोउत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया जिसका आॅनलाईन उदघाटन मुख्यअतिथि सत्यनाराण शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश भर के स्काउट गाईड के कुल 1546 सदस्यों ने भाग लिया,जिनमे रंगोली पेंटिंग में 233 तथा प्रशनोउत्तरी में 1249 सदस्यों के साथ ही वॉटसेप से 64 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। प्रश्रोउत्तरी में छत्तीसगढ़ से 1048,पंजाब 3 मध्य प्रदेश 59,उत्तर प्रदेश 65 दिल्ली 3,महाराष्ट्र 17 राजस्थान 11,उत्तराखंड 6,पश्चिम बंगाल 3,झारखंड 7,हिमाचल प्रदेश ,गुजरात 8,हरियाणा 1,बिहार 7 जम्मू कशमीर 1 तथा नार्थ इर्स्टन रेलवे 7 साउथ इर्स्टन रेलवे 2 से प्रतिभागी तथा स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर,कब,बुलबुल एवं स्काउट गाइडर शामिल हुए।

इस स्पर्धा में स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर,कब,बुलबुल एवं स्काउट गाइडर भाग लिए जो पूरे स्काउटिंग के लिए गर्व की बात है विशेष रूप से विकास तिवारी जिला संघ अध्यक्ष भारत स्काउट्सगाइड्स रायगढ़ एंव उनके पूरे संघ के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। दीपक ध्रुवंशी विकासखण्ड सचिव अभनपुर एवं मुकेश बोरकर जी विकासखंड सचिव धरसींवा के साथ टेक्नीकल स्टाफ के रूप में नमन साहू कार्यक्रम स्थल में राज्य के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड टी के एस परिहार ,सरिता पांडे जिला से हेमंत शुक्ला,अभिलाषा शुक्ला, सुदामिनी नाग,एवं अन्य स्काउटर गाइडर जिनकी देखरेख में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्काउट गाईड के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला अध्यक्ष जी.स्वामी भी उपस्थित थे।

कार्यकम का समापन व अतिथियों के प्रति मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ व पूरे भारत मे से रायपुर जिला संघ रायपुर में प्रथम बार मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट रायपुर ने दी।

Source : Agency

2 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004